Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थकों को लिया आड़े हांथों, कहा ‘जो...

मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थकों को लिया आड़े हांथों, कहा ‘जो पार्टी में निष्ठा नहीं रखते उन्हे तत्काल पार्टी छोड़ देना चाहिए’

44
0

चंबल की राजनीति के धुर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह एक बार फिर आमने-सामने हैं, सिंधिया समर्थकों को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि जो लोग पार्टी में निष्ठा नहीं रखते हैं उन्हें 1 मिनट भी पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है, जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें तत्काल पार्टी छोड़ देना चाहिए।

गोविंद सिंह ने कहा कि वह पार्टी संगठन से अपील करेंगे कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल दिया जाए मंत्री गोविंद सिंह सिंधिया समर्थकों के सोशल मीडिया पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पार्टी को पुनर्जीवित करने की मांग की थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अतिथि विद्वानों को लेकर सड़क पर उतरने के बयान के बाद से सिंधिया समर्थक लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे हैं जिससे सिंधिया समर्थक और दूसरे गुट के नेताओं के बीच तनातनी भी देखने को मिल रही है।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह ने प्रियंका गांधी के राज्यसभा में भेजे जाने की मांग पर कहा की कार्यकर्ताओं को अति उत्साही नहीं होना चाहिए जो ये मांग कर रहे हैं उन्होंने प्रियंका गांधी से कोई बात की क्या?वहीं गोविन्द सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दौरे को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।