Home समाचार Child Investment Plans: इन स्कीम्स में करें निवेश, जिंदगी भर बच्चों की...

Child Investment Plans: इन स्कीम्स में करें निवेश, जिंदगी भर बच्चों की रहेगी ऐश, गारंटीड मिलेगा मोटा रिटर्न

62
0

Child Investment Plans: आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई अपने आपको वित्तीय रूप से सुरक्षित रखना चाहता है। अब तो अभिभावकों को बच्चों के लिए चिंता सताने लगी है। बहुत से अभिभावक इस उलझन में रहते हैं कि आखिर बच्चों के लिए कैसे फंड तैयार करें।

वैसे भी बच्चों के लिए निवेश करने में बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। हड़बड़ी में निवेश करने की बजाय ठंडे दिमाग से प्लानिंग करनी चाहिए। ऐसा करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि बच्चे को उम्र के किस पड़ाव में किस चीज की जरूरत होगी। उसके लक्ष्यों के मुताबिक ही प्लान बनाना चाहिए।

ऐसे में आप अपने बच्चों के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। यहां किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। गारंटी के साथ मोटा रिटर्न मिलता है। जब आपके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो भविष्य के लिए उनकी जरूरतों में इस फंड को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन स्कीम्स में कर सकते हैं निवेशसुकन्या समृद्धि योजना अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आप अपनी बेटी के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको निवेश पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। बेटी की 21 साल की उम्र होने पर यह योजना मैच्योर हो जाएगी।

हालांकि, इस योजना में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी।

5 तरीकों से कम निवेश में कमा सकते हैं मोटा पैसा, जानिए बेस्ट टिप्स पब्लिक प्रोविडेंट फंड पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी सरकारी योजना है। इसमें भी आप बच्‍चे के लिए निवेश कर सकते हैं। लेकिन ये भी 15 साल की स्‍कीम है। PPF पर मौजूदा ब्‍याज दर 7.1 फीसदी है। इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। अगर आप 1.50 लाख रुपये से अधिक का निवेश करते हैं तो उस रकम पर आपको ब्याज नहीं मिलता है। 15 साल के बाद आप खाते से पूरी रकम एक साथ निकाल सकते हैं।

इसके बाद 5-5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit – RD) स्कीम में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। जब कि बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत को निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। 5 साल तक लगातार पैसा जमा करने के बाद आपको अपना कुल जमा पैसा ब्याज के साथ वापस मिल जाता है। मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है।