Home समाचार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र 6 अप्रैल तक...

31 जनवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा बजट सेशन

59
0

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जोशी बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा.

1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.

संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा, ”अमृतकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.”

राष्ट्रपति के अभिभाषण से होती है बजट सत्र शुरुआत

गौरतलब है कि बजट सत्र की शुरूआत राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के साथ होती है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले साल राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. इस बार लोकसभा और राज्‍यसभा की संयुक्त बैठक को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संबोधित करेंगी.