Home छत्तीसगढ़ CG Budget 2023: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टीएस सिंहदेव समेत 4...

CG Budget 2023: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टीएस सिंहदेव समेत 4 मंत्रियों से बजट पर चर्चा

279
0

CG Budget 2023: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) समेत 4 मंत्रियों से बजट पर चर्चा करने वाले हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट सत्र (CG Budget 2023) को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) राज्य के बजट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) समेत 4 मंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसमें ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव (TS Singhdev), शिव डहरिया और प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल होंगे. सीएम इनसे विभागीय बजट को लेकर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री के साथ चारो मंत्रियों की बैठक होगी. इस दौरान सीएम आज लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के बजट पर करेंगे चर्चा. बीस सूत्रीय कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, जीएसटी विभाग को लेकर होगी चर्चा. नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम विभाग की बैठक होगी. इसमें स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के बजट पर चर्चा होगी.

चुनावी बजट की तैयारी
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) जल्‍द ही अपना बजट (Budget) पेश करने वाली है. इसे लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. चुनावी बजट के लिए मंत्री स्‍तरीय चर्चा 27 जनवरी से चल रही है. इसमें सीएम बघेल अलग-अलग मंत्रियों के साथ उनके विभागों के बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

बता दें आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का आम बजट पेश कर रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चर्चा काफी अहम हो जाती है. इसमें केंद्रीय बजट को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसी के आधार पर राज्य सरकार अपने बजट का प्लान तैयार करेंगी. फिलहाल अभी बजट सत्र के डेट अनाउंस नहीं हुई है.