Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: 1 हजार करोड़ रुपए के टेंडर रद्द

जल जीवन मिशन: 1 हजार करोड़ रुपए के टेंडर रद्द

328
0

प्रदेश के 50 लाख परिवारों तक नल से पीने का साफ पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना अभी लगभग दो साल लेट है और अब इसका काम कर रहे 20 से ज्यादा इम्पैनल्ड सप्लायर कंपनियों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। अफसरों के मुताबिक गाइडलाइन के अनुसार इम्पैनलमैंट नहीं होने से टेंडर निरस्त किए गए हैं। इन कंपनियों के पास लगभग एक हजार करोड़ का काम है जिसमें करीब चार सौ करोड़ का सामान सप्लाई हो चुका है। टेंडर निरस्त होने से सभी सप्लायर दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद के हैं। जिन कंपनियों के टेंडर निरस्त किए गए हैं, उनमें इंटीग्रेटेड सेडल पाइप (पानी का डायवर्सन पाइप) बनाने वाली 8 कंपनियां, जल शुद्धिकरण मशीन सप्लाई करने वाली 8 कंपनियां तथा कंपोजिट पाइप सप्लाई करने वाली 4 कंपनियां शामिल हैं। इलेक्ट्रो क्लोरिनेटर में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की 7 कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया था। इनमें से पांच को पहले ही पात्र घोषित कर दिया गया था। फिर दो अपात्र कंपनियों को भी पात्र कर इम्पैनल कर दिया। इस मामले में सरकारी अमले पर दबाव की भी चर्चा रही। इसी तरह, कंपोजिट पाइप तथा सेडल पीस सप्लायर कंपनियों के मामले में भी ऐसी ही शिकायतें हैं। पूरे मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। ​​​​​​