Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बजट सत्र : राज्यपाल का होगा अभिभाषण, ऐप के जरिए भी...

छत्तीसगढ़ बजट सत्र : राज्यपाल का होगा अभिभाषण, ऐप के जरिए भी दी जाएगी जानकारी इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

134
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है।

पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए से दी जाएगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से खोला गया है।

1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही रखी गई है। इसमें कुल 14 बैठकें होगी। 6 मार्च को होली से ठीक पहले बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद होली की छुट्टी रहेगी।

इसके बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी। स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने बताया कि अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं। जिसपर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी।

57 ध्यानाकर्षण बिंदु भी आए हैं। पहले विधायक दलों के नेताओं के साथ विधानसभा परिसर में बजट सत्र को लेकर कार्यमंत्रणा की बैठक होगी। इसके बाद 11 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के बाद सभी विधायक दल की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित किया जाएगा। प्रदेश में इस बार विधानसभा में ऑनलाइन बजट पेश किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बनने के बाद 22 सालों में पहली बार ऐसा होगा कि विधायकों को मैनुअल बजट की कॉपी नहीं दी जाएगी, बल्कि उनकी टेबल पर ही मॉनिटर लगे होंगे।

इसके पहले सभी विधायकों को इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए बचेंगे जो जनता की भलाई में व्यय किए जा सकेंगे। ।

प्रदेश में इस बार यह चुनावी बजट होगा। इसमें जनता के लिए कई रियायतों और सुविधाओं का प्रावधान किया सकता है। माना जा रहा है कि यह अब तक का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बजट हो सकता है।

पिछला बजट 1 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रुपए का था। भाजपा बजट सत्र को छोटा करने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है।

इसके अलावा विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसकी तैयारी के लिए आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है।