रायपुर। विधानसभा में बजट के आय-व्यय पर चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद शराब का राजस्व बढ़ने का आरोप लगाया।
भाजपा विधायक सौरभ सिंह, शिवरतन शर्मा और जनता कांग्रेस छत्त्तीसगढ़ विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि ईडी के छापे के बाद शराब के अवैध करोबार पर नियंत्रण हुआ है और हर जिले में शराब का राजस्व बढ़ा है।
ईडी के छापे के बाद अचानक खनिज और शराब का राजस्व बढ़ गया। शराब के अवैध कारोबार में क्राउन प्रिंस का नाम भी आया है। क्या हुआ शराबबंदी का वादा। शराब के कारण छत्तीसगढ़ दुर्घटना का गढ़ बन गया है। बलौदाबाजार जिले में ईडी के छापे से पहले 50 लाख का शराब से राजस्व मिलता था, जो छापे के बाद बढ़कर डेढ़ करोड़ हो गया है।
शिवरतन बोले- पीएम अन्न् कल्याण में भ्रष्टाचार, मंत्री बोले प्रमाणित करो
कोरोना काल में गरीबों को मिले राशन में विधायक शिवरतन शर्मा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पहले प्रमाणित करो, नहीं तो सदन में माफी मांगो।
विनय ने गिनाए सरकार के काम
विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2003 के घोषणा पत्र में भाजपा ने 12वीं पास बेरोजगारों को 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। वह वादा भूपेश सरकार ने 2500 रुपये देकर पूरा किया। यही कारण है कि इस बजट को भरोसे का बजट कहा जा रहा है। विनय ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को गाय देने की बात की थी। अपनी विधानसभा के एक गौपालक का जिक्र करते हुए विनय ने कहा कि उसने अपने बच्चे को गोबर बेचकर कोटा में मेडिकल की कोचिंग कराने के लिए भेजा था। आज वो कवर्धा के मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। केंद्र सरकार के बजट में कहा गया कि बजट का असर 25 और 50 साल बाद दिखेगा, लेकिन भूपेश सरकार के बजट का असर आज ही दिख रहा है।
जब सीएम बोले- प्रमोद शर्मा को पांच साल में हर दल का अनुभव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रमोद को पांच साल में सभी दलों का अनुभव हो गया है। पांच साल पहले मेरे साथ पदयात्रा करते थे। फिर जोगी के साथ चले गए और अब भाजपा के संरक्षण में हैं। विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि प्रमोद शर्मा जब एकांत में मिलते हैं तो मुख्यमंत्री बघेल की तारीफ करते हैं। इस पर प्रमोद शर्मा ने सदन में कहा कि यह सच है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दमदारी से निर्णय लेते हैं। दबंग है, अपनी बात को दमदारी से रखते हैं। सरकार आई, तो अपने करीबी लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी और हम लोग जो विरोधी थे, उनको दूर कर दिया। हालांकि प्रमोद शर्मा यह कहने से पीछे नहीं रहे कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है।