दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड खत्म होने के बाद आज सिसोदिया को फिर से कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने एक बार फिर सिसोदिया को 5 दिन की ईडी की रिमांड पर सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया का बंगला अब AAP की आतिशी को दे दिया गया है। सिसोदिया के परिवार को 21 मार्च तक बंगला खाली करने को कहा गया है।
भाजपा ने दिल्ली सरकार के एक पत्र का हवाला देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। पत्र में यह जानकारी दी गई है कि सिसोदिया का आधिकारिक आवास आतिशी को आवंटित कर दिया गया है। बता दें कि सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी AAP ने आतिशी को सौंपी है। लेटर में यह बताया गया कि सिसोदिया के परिवार को 21 मार्च तक बंगला नंबर एबी-16 खाली करना होगा। यह पत्र 14 मार्च को जारी किया गया था। इस लेटर को लेकर अब भाजपा ने सीएम केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब मामले में सिसोदिया को बलि का बकरा बनाया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ‘केजरीवाल का मोटो: काम खत्म, पैसा हजम, मनीष सिसोदिया कौन हो तुम?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मनीष सिसोदिया की सार्वजनिक रूप से अनदेखी की गई। अब उनका सरकारी आवास आतिशी को आवंटित किया गया। परिवार को बंगला 21 मार्च तक खाली करने को कहा गया है। लगता है कि केजरीवाल मनीष को शराब घोटाला का बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को बचाने के लिए उनकी बलि दे रहे हैं?’
वहीं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘सिसोदिया को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद मंत्री पद से हटा दिया गया। लेकिन पिछले साल गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन को 9 महीने तक अपने पद पर बने रहने की अनुमति दी गई थी। अब सिसोदिया को बंगला खाली करने को कहा गया है ताकि उसे आतिशी को आवंटित किया जा सके।’
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम तिहाड़ जेल में बंद हैं। कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने सिसोदिया पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया पर सीबीआई ने जासूसी कांड को लेकर एक और केस किया है।