West Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नया प्लान बनाया है.
सीमावर्ती इलाकों के स्थानीय लोगों से सोने की तस्करी के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया है. बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि अगर आप सही जानकारी देंगे तो आपको धन इनाम मिलेगा. सूचना देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमा अधिकारियों ने सोने की तस्करी के बारे में जानकारी देने के लिए एक नंबर जारी किया है.
बीएसएफ की ओर से हेल्पलाइन नंबर 14419 पर संपर्क करने को कहा है. इसके अलावा दक्षिण बंगाल बॉर्डर ने एक और नंबर 9903472227 लॉन्च किया है. उस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज से भी सोने की तस्करी की जानकारी भेजी जा सकती है.
भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सोने की तस्करी के मामले में इजाफा
बता दें कि हाल के दिनों में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सोने की तस्करी में इजाफा हुआ है. मुर्शिदाबाद में बीएसएफ ने गत गुरुवार को 21 लाख 36 हजार 200 रुपए के सोने के तीन बिस्कुट बरामद किए थे. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. केवल मार्च में बीएसएफ ने अकेले उत्तर 24 परगना में चार अलग-अलग घटनाओं में सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद किए थे.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अगर किसी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चोरी का सोना बरामद किया जाता है, तो उस व्यक्ति को बरामद सोने के प्रति किलोग्राम 1 लाख 40 हजार रुपये का नकद इनाम मिलेगा. क्षेत्र के बेरोजगार युवा भी पैसे के लालच तस्करी में सहयोग करते हैं. इस तस्करी की लोकेशन इलाके के लोगों के पास रहती है.
तस्करी में स्थानीय लोग वाहक के रूप में करते हैं काम
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सोने की तस्करी के आरोप में पकड़े जाने वालों में ज्यादातर मुख्य रूप से वाहक होते हैं. ये मूल रूप से पैसे के बदले सोने के बिस्किट एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं. कई मामलों में यह पता ही नहीं चलता कि वे किसका सोना ले रहे हैं. जिससे तस्कर फरार हो जाते हैं. ऐसे में मूल आरोपी को पकड़ा मुश्किल होता है. तस्करी के गिरोह के मास्टरमाइंड को जबतक गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तस्करी पर लगाम लगाना संभव नहीं है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार फेंसिडिल, गांजा जैसी चीजों के साथ ही सोने की तस्करी भी बढ़ गई है, क्योंकि सीमा पर गौ तस्करी लगभग बंद हो गई है. बीएसएफ इससे सहमत है. हालांकि बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सोने की तस्करी बढ़ने की एक वजह काले धन को सफेद करने की कोशिश भी है. कई लोग काले धन को छुपाने के लिए उस पैसे से सोना खरीद रहे हैं. इसके चलते सोने की मांग बढ़ रही है. लिहाजा सोने की तस्करी भी बढ़ रही है.