BJP calls for closure of Sarguja division: जशपुर के सरगुजा क्षेत्र में संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंद्र बिहारी सिंह के साथ कथित मारपीट की घटना गहराता ही जा रहा है।
इस घटना की भाजपा ने निंदा की है। गहिरा गुरू समाज के साथ BJP पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने के लिए SP ऑफिस पहुंचे। साथ ही गहिरा गुरू समाज और BJP पदाधिकारी मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
भाजपा ने सरगुजा संभाग बंद करने का किया आह्वान
बता दें कि बुधवार को सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रेसवार्ता ली। घटना में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। घटना के विरोध में भाजपा ने 27 अप्रैल को सरगुजा संभाग में बंद का आह्वान किया है।
दरअसल, जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने बताया कि जिले के बगीचा थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापारा में एक विवाद के दौरान जिला पंचायत सदस्य गेंद्रबिहारी सिंह के साथ मारपीट करने के आरोप में बगीचा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शेर बहादुर सिंह ठाकुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा दो आरक्षकों राजकुमार मनहर और संतोष उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
BJP calls for closure of Sarguja division: रविशंकर ने बताया कि नलकूप खनन से संबंधित शिकायत मिलने के बाद ठाकुर और दो आरक्षक जांच के लिए आज दुर्गापारा गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान गेंदबिहारी सिंह भी वहां पहुंच गए। रविशंकर ने बताया कि कुछ देर बाद सिंह और पुलिसकर्मियों के मध्य विवाद हो गया और हाथापाई हो गई।
उन्होंने बताया कि गेंदबिहारी सिंह क्षेत्र के प्रसिद्ध संत गहिरा गुरु के सबसे छोटे बेटे और जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद गहिरा गुरु के अनुयायी और अन्य लोग बगीचा थाने पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।


