कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए ‘गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुखी अभियान’ चलाने के लिए बुधवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए ‘गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुखी अभियान’ चलाने के लिए बुधवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ है। राहुल गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ बताया और उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जो ‘प्रगतिशील भविष्य’ के लिए मतदान करने आए थे।
कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद
राहुल गांधी ने मतदान संपन्न होने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं गरिमापूर्ण और ठोस जनोन्मुखी अभियान अच्छी तरह चलाने के लिए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद।’
कांग्रेस की पांच गारंटी
कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर पांच ‘गारंटी’ को लागू करने का वादा किया है। इनमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की (गृह ज्योति) योजना, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता देने की (गृह लक्ष्मी) योजना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की (अन्ना भाग्य) योजना आदि शामिल हैं।
एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त
सी वोटर के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 83 से 95 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।