छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई है. प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में सीएम हाउस में यह बैठक हो रही है.
कांग्रेस के सभी मंत्री इस बैठक में शामिल हुए हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव भी इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. हालांकि यह बैठक किस विषय पर हो रही है इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी सीएम हाउस पहुंचे हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद अचानक हो रही इस बैठक पर हलचल तेज हो गई है.