China Covid Wave: चीनी अधिकारी कोरोना वायरस की चल रही नई लहर का मुकाबला करने के लिए कोविड (Covid) टीकों की मांग कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगले महीने जून में एक हफ्ते में 65 मिलियन (6.5 करोड़) मामले आएंगे. कोविड वायरस के नई XBB वेरिएंट आने की वजह से मामले बढ़ने के आसार है. चीन में लागू किए गए जीरो कोविड पॉलिसी के हटने के बाद मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है.
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक मीडिया सूत्रों के अनुसार चीन के कोविड महामारी विशेषज्ञ झोंग नानशान ने सोमवार (22 मई) को एक जानकारी दी कि XBB ऑमिक्रॉन सब वैरिएंट्स वेरिएंट (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16) के लिए दो नए कोरोना टीकों को मंजूरी दी है. इसके अलावा तीन से चार अन्य टीकों को जल्द ही मंजूरी मिलने की बात कही है.
85 फीसदी आबादी वायरस के चपेट में
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की सर्दियों में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के हटने के बाद से कोविड के मामलें में बढ़ोतरी देखी गई थी. उस दौरान देश के लगभग 85 फीसदी आबादी वायरस के चपेट में आ गई थी. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आने वाले समय में चीन में आने वाले पुराने वेरिएंट वायरस के मामले में कमी हो सकती है.
हालांकि पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट का मानना है कि देश की अधिकतर बुजुर्ग आबादी के बीच मृत्यु दर में उछाल से बचने के लिए बूस्टर टीकाकरण में बढ़ोतरी लानी होगी और हॉस्पिटलों में एंटीवायरल जैसे उपायों को लाना होगा. इससे पहले अमेरिका में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन पिछले 11 मई को देश की सरकार ने हेल्थ इमरजेंसी को खत्म कर दिया था.
महामारी विशेषज्ञ मे दिया बयान
हांगकांग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ यूनिवर्सिटी के एक अन्य महामारी विशेषज्ञ ने कहा कि संक्रमण की संख्या कम होगी. गंभीर मामले निश्चित रूप से कम होंगे और मौतें कम होंगी. इसके बावजूद अभी भी एक मामलों में एक बड़ी संख्या दर्ज हो सकती है. यह लोगों के हेल्थ पर काफी महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है.
बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDS) के अनुसार पिछले महीने से मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अप्रैल के अंतिम दो हफ्तों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई देखी गई थी.