Home समाचार अमेरिका में बोले राहुल: मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी…मुझे मानहानि मामले में...

अमेरिका में बोले राहुल: मुस्लिम लीग एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी…मुझे मानहानि मामले में मिली सबसे सख्त सजा

12
0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में मुस्लिम लीग की तरफदारी की। राहुल ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।

मुस्लिम लीग बिल्कुल भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है। राहुल गांधी से केरल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही।

पत्रकार ने उनसे पूछा था कि आप बीजेपी को हिंदू पार्टी बताते हुए डेमोक्रेसी और सेकुलरिज्म की बात करते हैं लेकिन केरल में मुस्लिम लीग से आपका समझौता है। इस सवाल पर राहुल ने मुस्लिम लीग को पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया।

मानहानि मामले में मिली सबसे सख्त सजा

इसके साथ ही राहुल ने मानहानि मामले में सख्त सजा पर भी अपनी बात रखी। राहुल ने कहा, मैं 1947 के बाद से इतिहास में मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा पाने वाला भारत का पहला व्यक्ति हूं। किसी को भी इतनी अधिक सजा नहीं दी गई है, वह भी पहले अपराध पर। संसद में अडानी के बारे में मेरे भाषण के बाद मेरी अयोग्यता सामने आई है, इसलिए आप इसे समझ सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की भारत-रूस संबंधों पर क्या प्रतिक्रिया है, राहुल ने कहा कि मैं उसी तरह प्रतिक्रिया दूंगा जैसे बीजेपी ने दिया है। हम (कांग्रेस) इसी तरह से जवाब देंगे। क्‍योंकि भारत के रूस के साथ खास संबंध हैं और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। हमारी नीति समान होगी।