रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ता में दल बदलने का सिलसिला जारी है।
इसी बीच गरियाबंद में 377 लोगों ने बीजेपी में शामिल हो गए है।
पूर्व CM रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में सभी ने पार्टी में प्रवेश किया है। साथ ही गोंडवाना समाज और सर्व आदावसी समाज के पदाधिकारियों ने प्रवेश किया है। वहीं पूर्व संयुक्त कलेक्टर, रिटायर्ड SDM पृथ्वीराज निर्मल ने भी भाजपा का दामन थामा है।
आपको बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी प्रवेश उत्सव मना रही है और बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं को पार्टी में प्रवेश करा रही है।