Home समाचार Investment Tips: इक्विटी सेविंग फंड बेहतर विकल्प, न ज्यादा जोखिम, न ज्यादा...

Investment Tips: इक्विटी सेविंग फंड बेहतर विकल्प, न ज्यादा जोखिम, न ज्यादा रिटर्न

27
0

Equity Savings Fund: रायपुर। ऐसे निवेशक है जो परंपरावादी है और न तो ज्यादा रिटर्न चाहते है और न ज्यादा जोखिम चाहते है, तो आप इक्विटी सेविंग फंड को चुन सकते है।

इसमें इक्विटी डेट के साथ कई सारे सेग्मेंट होते है। यह हाइब्रिड फंड है, जिसमें इक्विटी, डेट और इक्विटी आर्बिट्राज में निवेश का अवसर है।

इक्विटी सेविंग स्कीम को इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों में कम से कम 65 प्रतिशत निवेश करना चाहिए, जबकि डेट में न्यूनतम आवंटन 10 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। वित्तीय सलाहकार अशोक दुबे का कहना है कि यह विकल्प निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

स्थिर रिटर्न

पोर्टपोलियों में इक्विटी का हिस्सा वृद्धि लाता है,जबकि डेट और आर्बिट्रेज स्थिर रिटर्न उत्पन्न करके पोर्टफोलियों में इक्विटी का हिस्सा वृद्धि लाता है और रिटर्न में भी स्थिरता प्रदान करता है। इक्विटी आवंटन के लिए फंड मैनेजर लार्ज कैप पसंद करते है। इसमें फंड मैनेजरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस कैटेगिरी में बहुत सारे आफर है। इसकी निवेश की रणनीति इस फंड को सबसे अलग बनाती है। फंड का शुद्ध इक्विटी स्तर आमतौर पर 15 से 20 प्रतिशत के साथ-साथ स्टाक आर्बिट्राज 50-55 प्रतिशत तक होता है।

मिलता है बेहतर रिटर्न

इक्विटी सेविंग्स फंड जैसे उत्पाद में कम से कम तीन एसेट क्लास होते है,इनके जरिए विविधीकरण का फायदा मिलता है। हर सेग्मेंट में निवेश का जो हिस्सा है,बदलता रहता है। इसलिए रिटर्न भी बेहतर मिलता है। निवेशकों द्वारा भी इसके कारण इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इसमें ज्यादा जोखिम भी नहीं रहता।