चक्रवाती तूफान बिपारजॉय दो दिन बाद 15 जून को गुजरात में पहुंचने की आशंका है. तूफान को लेकर राज्य सरकार ने एक विस्तृत योजना बनाई गई है और इसके तहत प्रशासन ने तटीय स्थलों के पास रहने वाले 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.
इसके अगले दिन 16 जून को तूफान के दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना जताई गई है. इसके खतरे को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) की कुछ रेल सेवाएं ही रद्द की गई हैं. दूसरी ओर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बिपारजॉय अरब सागर में सबसे लंबे समय तक रहने वाला चक्रवाती तूफान बन सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 1965 के बाद जून में गुजरात में आने वाला यह तीसरा चक्रवात होगा. चक्रवाती तूफान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…