CG Weather Update: heat breaks record of ten years !
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग गर्मी से बेहद परेशान हैं। गर्मी से लोग घर से बाहर निकली भी नहीं पा रहे हैं।
भीषण गर्मी के चलते जून में भी लू जैसे हालात होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के 9 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में भी अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 19 जून तक लू और भीषणा गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है। आने वाले कुछ दिनों के लिए गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।