देश के ज्यादातर राज्यों और खासतौर पर उत्तर भारत के यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह और शाम के वक्त भी अच्छी खासी गर्मी रहती है और दिन भर लू के थपेड़े चलते हैं।
इसके चलते कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक 10 राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने वाला है। विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि यदि आप इन राज्यों में रहते हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें। मौसम विभाग की ओर से लू की चेतावनी तब जारी की जाती है, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो या फिर सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक हो।
वहीं भीषण लू की स्थिति तब घोषित होती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो या फिर सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो। मौसम विभाग की ओर से यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा जैसे राज्यों के लिए अलर्ट और अनुमान जारी किया गया है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे दोपहर के वक्त घरों के अंदर ही रहें और गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। इसकी वजह यह है कि यूपी समेत कई राज्यों में मॉनसून ऐक्टिव होने में कुछ देरी है और गर्मी अभी जारी रह सकती है।
पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अगले दो दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा। ईस्ट यूपी के ही बलिया जिले में लू के चलते पिछले तीन दिनों में 54 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि दिल्ली के पड़ोसी इलाके पश्चिम यूपी में मौसम थोड़ा राहत दे सकता है। सोमवार को सुबह ही एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान एक बार फिर से कम हुआ है। राजधानी फिलहाल तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम तापमान 37 तक रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार और गुरुवार और फिर रविवार और सोमवार को बारिश हो सकती है। जून के तीसरे और चौथे सप्ताह में मौमस खुशनुमा रहेगा।
अब बात दूसरे राज्यों की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी और लू रहेगी। झारखंड में भी अगले तीन दिनों तक लू चलेगी। इसके चलते राज्य में 8वीं क्लास तक के स्कूलों को 21 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ओडिशा में भी अगले तीन दिनों तक लू चलती रहेगी। तेलंगाना में भी बुधवार तक गर्मी बनी रहेगी। ऐसा ही मौसम आंध्र प्रदेश और बंगाल में भी रहने का अनुमान है। बिहार में मॉनसून पहुंचने वाला है, लेकिन उससे पहले अगले कुछ दिनों तक गर्मी बनी रहेगी। इस बीच प्रशासन ने 24 जून तक के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।