Home समाचार Adani Stock Closing Today: 10 फीसदी तक गिरे अडानी के शेयर, अडानी...

Adani Stock Closing Today: 10 फीसदी तक गिरे अडानी के शेयर, अडानी एंटरप्राइजेज समेत इन पांचों का हुआ बुरा हाल

9
0

Adani Share Price: हिंडनबर्ग का भूत 5 महीने बीत जाने के बाद भी अडानी समूह का पीछा नहीं छोड़ रहा है. अमेरिका में हिंडनबर्ग के आरोपों को लेकर हुई सुगबुगाहट के चलते शुक्रवार को एक बार फिर से अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में इनके भाव में 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

सुबह से ही सारे शेयर लाल

अडानी समूह के शेयरों की आज शुरुआत भी ठीक नहीं हुई थी. कारोबार की शुरुआत से ही अडानी के सभी 10 शेयर गिरे हुए थे. पूरे दिन इनकी गिरावट का दायरा बढ़ता ही गया. दिन का कारोबार समाप्त होने तक अडानी समूह के शेयरों के भाव 10 फीसदी तक गिर गए. समूह के आधे शेयरों के भाव में 5-5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

इन्हें हुआ सबसे ज्यादा घाटा

शुक्रवार के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट आई फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में. यह करीब 7 फीसदी के नुकसान में बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10 फीसदी तक के नुकसान में चला गया था. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को भी भारी नुकसान उठाना पड़ गया और इसके भाव में भी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

लुढ़के इन शेयरों के भी भाव

अडानी पावर (Adani Power) एक दिन पहले सबसे ज्यादा नुकसान में रहा था. आज भी इसे बड़ा नुकसान हुआ और यह 5.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. वहीं अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट का सामना करना पड़ा. इनके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), एनडीटीवी (NDTV) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के भाव 3-3 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहे. अडानी ग्रीन (Adani Green) 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नामआज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में)बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी214.95-3.46
अडानी एंटरप्राइजेज2233.10-6.79
अडानी ग्रीन959.50-1.50
अडानी पोर्ट्स714.45-4.16
अडानी पावर242.40-5.61
अडानी ट्रांसमिशन753.50-6.38
अडानी विल्मर404.05-3.42
अडानी टोटल गैस634.05-3.21
एसीसी1773.80-3.15
अंबुजा सीमेंट426.20-4.19

इस खबर ने बिगाड़ दिया हाल

ऐसी खबरें आई हैं कि अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी अडानी समूह के ऊपर लगे हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच कर सकता है. यह खबर सामने आते ही अडानी समूह के शेयर बिखर गए. अडानी समूह को पहले ही घरेलू बाजार नियामक सेबी की जांच का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट कर रहा है.

खराब गुजरा है यह महीना

अडानी समूह इससे पहले ही दबाव में चल रहा था. यह पूरा महीना अडानी समूह के लिए ठीक नहीं साबित हुआ है. इससे पहले गुरुवार को भी अडानी समूह के सभी 10 शेयर नुकसान में रहे थे. इस सप्ताह ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब अडानी के सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी यही हाल देखने को मिला था.

दूसरे दिन भी बाजार में गिरावट

घरेलू बाजार को देखें तो आज का दिन भी चौतरफा बिकवाली के नाम रहा. बाजार बुधवार को नये उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद से बिकवाली के दबाव में है. गुरुवार की तरह आज शुक्रवार को भी उच्च स्तर पर भारी बिकवाली देखी गई और इस तरह लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार नुकसान में रहे. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 260 अंक के नुकसान के साथ 63,000 अंक के स्तर से नीचे उतर गया. इसी तरह निफ्टी में भी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

: