छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठ के बाद इनकी धड़कनें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ किया नहीं अब चुनाव आ रहे हैं तो ये लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
किसानों के लिए इन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया. हमने चावल का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था. सीएम बघेल ने इस दौरान कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही है.
उन्होंने कहा कि 2023 में या आने वाले समय में जिन भी राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कांग्रेस पार्टी जीतेगी. बीजेपी को हराने के लिए जनता ने मन बना लिया है.