Chhattisgarh politics: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग गई है.
कांग्रेस पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है. सत्ताधारी पार्टी होने के चलते कांग्रेस का कैंपेन भी तेजी से चल रहा है. लेकिन चुनाव जितने के लिए कांग्रेस पार्टी क्या रणनीति बना रही है? क्या सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारी चल रही है या आगमी लोकसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने प्रत्याशी ढूंढना शुरू कर दिया है. आज आपको यही समझाने की कोशिश करते है.
कल से 10 हजार कांग्रेसी नेता ग्राउंड पर उतरेंगे
दरअसल एक महीने के भीतर कांग्रेस ने संभागीय मीटिंग से बूथ तक पहुंचने का टारगेट रखा है. महीने के शुरुआत में पांचों संभाग में कांग्रेस ने मीटिंग किया. इसके बाद विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ये भी अपने अंतिम चरण पर है. लेकिन इसी बीच अब कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान की भी शुरुआत कर दी है. इस अभियान की शुरुआत 26 जून से किया जा रहा है. सबसे पहले बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीट के सभी बूथ पर कांग्रेसी जाने वाले है. इसमें कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित 10 हजार नेता ग्राउंड पर उतरेंगे. हर विधानसभा पर एक मंत्री या एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
बूथ में जाने के लिए क्या है कांग्रेस की रणनीति
आपको बता दें की राज्य में 23 हजार बूथ है.जहां कांग्रेस का संगठन काम करता है. इस लिहाज से कांग्रेस अगले कुछ दिनों में 23 हजार बूथ तक पहुंचने वाले है. इसको भी संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा. यानी एक दिन में एक संभाग के सभी बूथ में कांग्रेस के 10 हजार नेता शामिल होंगे.बस्तर संभाग की तरह बाकी संभागों में भी इसी तरह बूथ चलो अभियान किया जाएगा. इसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि 28 जून को दुर्ग संभाग के सभी विधानसभा के सभी बूथों में जाएंगे. इसी तरह 30 जून को बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा के सभी बूथों में जाएंगे. एक विधानसभा में मान लो 250 बूथ है तो 250 बूथ में हमारे छोटे बड़े नेता पहुंचेंगे. हर विधानसभा में एक बड़े नेता पहुंचेगा. इसमें मंत्री से लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी होंगे.
विधानसभा के साथ 11 Loksabha सीट पर भी नज़र
इस साल के अंत में यानी नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव में देश में होना वाला है. इस लिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव के साथ राज्य के 11 लोकसभा सीट को लेकर भी रणनीति बना रही है. इसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि हमने विधानसभा के साथ लोकसभा की भी तैयारी शुरू कर दी है. लगभग नामों पर विचार कर रहे है कि किनको कहां से लड़ाया जाए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते है तो हम उम्मीद कर रहे है कि विधानसभा के साथ लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों को हरी झंडी दे देंगे. ताकि वो ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में घूम सके और चुनाव की तैयारी कर सके.