प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण से लेकर उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है.
मानसून की वजह से कई सारे शहरों में सड़कें लबालब नजर आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन देखने को मिला है. मणिपुर में रुक-रुक कर हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.