छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड पर आ गए हैं। जहां एक विपक्ष में बैठी भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी बूथ चलो अभियान के जरिए जनता जनता के बीच पहुंच रही है।
कांग्रेस का बूथ चलो अभियान बिलासपुर में है, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे।
‘कांग्रेस की रैली में नजर आए ‘नड्डा’। ये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में नड्डा को बेहद पसंद किया।
सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत और पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।