Home प्रदेश Bihar Weather: जारी है मौसम की मेहरबानी, अगले 3 दिनों तक जमकर...

Bihar Weather: जारी है मौसम की मेहरबानी, अगले 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

19
0
Bihar Weather: जारी है मौसम की मेहरबानी, अगले 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: जारी है मौसम की मेहरबानी, अगले 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पटना समेत सूबे में मानसून की मेहरबानी अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान राज्यभर में चार जुलाई तक गरज तड़क और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दो जुलाई को पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इस दौरान पटना सहित अन्य जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश होगी।

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिन जिलों के लिए रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य भर में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान कर बताया है कि जुलाई में सूबे में सामान्य से कम बारिश होगी।

जून में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश
जून में बिहार में सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है। शनिवार को सुबह और शाम में पटना समेत दर्जनभर जिलों में झमाझम बारिश हुई। लोगों की सुबह बारिश के साथ हुई जबकि शाम ढलते ही आसमान में काले बादलों का बसेरा रहा। पटना के कुछ इलाके में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे पहले दिन में धूप खिलने से उमस की स्थिति बनी। अररिया के फारबिसगंज में 143.2 मिमी, कटिहार के बलिरामपुर में 107.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 98.4 मिमी बारिश हुई।

बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वहीं दूसरी तरफ सूबे में गंगा के जलस्तर में सभी जगहों पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन सबसे अधिक बढ़ोतरी बक्सर में हुई। पिछले 24 घंटे में बक्सर में 42 सेमी, दीघा में 11 सेमी, गांधी घाट में 12 सेमी, हाथीदह में 5 सेमी, मुंगेर में 9 सेमी, भागलपुर में 22 सेमी और कहलगांव में 13 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि फरक्का में गंगा 19 सेमी कम हो गई है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि सूबे में पिछले दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। गंगा नदी से सटे जिलों में भी बारिश हुई है। इससे गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।