
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे टमाटर, कीमत इतनी कि एक आलीशान बंगला खरीद लें लोग!
Expensive Tomato: किलो में बिकने वाले टमाटर को लोग अब ग्राम में खरीद रहे हैं। जिस टमाटर को एक महीने पहले कोई पूछ नहीं रहा है वो आज 200 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। टमाटर के तेवर तीखे हो गए हैं और इसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है।
मई के हफ्ते में 40-45 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भावों में ऐसा उछाल आया कि लोग इसे पाव में खरीदने लगे। ये तो रही घर-घर में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की बात। चलिये हम आपको बताते हैं ऐसे टमाटर के बारे में, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

बताया जा रहा है कि एक खास तरह के टमाटर की एक किलो की कीमत 3 करोड़ रुपये है। इतने पैसे, जिसमें आप एक आलीशान घर ले सकते हैं और साथ ही खूब सारे गहने खरीद सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इस टमाटर में ऐसी क्या खास बात है जो ये इतना महंगा बिक रहा है। चलिये समझते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस खास टमाटर के सिर्फ एक बीज से ही 20 किलो टमाटर उगाए जा सकते हैं। इन टमाटर की फसल भी अच्छी खासी होती है। साथ ही इस तरह की प्रजाति के टमाटर के बीज भी नहीं होते। इतनी महंगी कीमत के बावजूद इस टमाटर की मार्केट में काफी डिमांड है।
ये तो रही कीमत और बीज की बात, अब बात करते हैं इसके स्वाद पे। जानकारी के मुताबिक, इस टमाटर का स्वाद ऐसा होता है कि अगर किसी ने एक बार इसे चख लिया तो वो बार-बार इसे खाना पसंद करेगा। ऐसे में इसे खाने के बाद खुद को दोबारा रोक पाना बेहद मुश्किल है।
इस हाई क्वालिटी टमाटर के बीजों का प्रोडक्शन हजेरा जेनेटिक्स करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का फोकस नए तरह के बीजों का उत्पादन करना है। कंपनी ग्रोअर्स और किसानों के लिए बीज बनाती है। बीज की प्रोसेसिंग और डिलीवरी का प्रोसेस भी काफी लंबा है। एक बीज को कई सारे मानकों पर खरा उतरना पड़ता है, जिसमें कमर्शियल स्टैंडर्डर्स से लेकर क्वालिटी तक शामिल है।