Home प्रदेश बंगाल में पंचायत चुनाव कल, हिंसा का खूनी खेल जारी तीन भाजपा...

बंगाल में पंचायत चुनाव कल, हिंसा का खूनी खेल जारी तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गोली मारकर हत्या

25
0

पश्चिम बंगाल में कल पंचायत चुनाव होना है लेकिन बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी है. गुरुवार की रात दिनहाटा में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक और बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया.

भाजपा समर्थकों का आरोप है कि तृणमूल समर्थकाें ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि तृणमूल समर्थकों का कहना है कि भाजपा उन पर गलत आरोप लगा रही है. गौरतलब है कि भांगड़, कूचबिहार, बीरभूम के साथ ही कई इलाकों में हिंसाा का खूनी खेल जारी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमले में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा का आरोप तृणमूल समर्थकाें ने मारी गोली

भाजपा के कूचबिहार जिला समिति के सदस्य जयदीप घोष पार्टी कार्यकर्ताओं की गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में जाकर भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात की. जिला समिति के सदस्य जयदीप घोष का कहना है कि प्रचार के बाद हमारे कार्यकर्ता उम्मीदवार के घर के सामने बैठे थे. अचानक तृणमूल समर्थित बदमाश बाइक पर आये और बम फेंकने लगे. हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई और एक घायल हो गया. उनके सिर पर चोट लगी है. हालांकि, तृणमूल का कहना है कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है.

पंचायत चुनाव : देगंगा में बमबाजी, तृणमूल समर्थक की मौत,पीड़ित परिवार से राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया संपर्क

दिनहाटा में इसके पहले भी भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी गई थी

तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत डी भौमिक ने कहा ये सभी घटनाओं के पीछे तृणमूल का हाथ नहीं है हम पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. पंचायत चुनाव प्रक्रिया बेहद शांतिपूर्वक चल रही है. दिनहाटा में गीतालदह और बेतागुरी को छोड़कर कहीं से गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है. बामनहाट के कई भाजपा नेता तृणमूल में भी शामिल हुए है. गौरतलब है कि इसके पहले 17 जून की देर रात कूचबिहार के दिनहाटा में शंभू दास (27) नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप तृणमूल पर लगा था. दिनहाटा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है.