Home देश Weather LIVE Update: हिमाचल में रेड अलर्ट, दिल्ली में यमुना खतरे के...

Weather LIVE Update: हिमाचल में रेड अलर्ट, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार, यूपी-बिहार में बारिश का दौर जारी

30
0

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और जमकर बारिश (Heavy Rainfall) हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक मॉनसून (Monsoon) और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक साथ एक्टिव होने से पूरे उत्तर भारत में पिछले 3 दिनों से बहुत भारी बारिश हो रही है.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 10 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली में पिछले एक दिन में 107 मिमी. बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है. इन सभी 10 राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इसके साथ ही आज हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण- गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास मौजूद है. जबकि मानसून ट्रफ अपने पश्चिमी छोर पर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर पर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में सक्रिय है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान से उत्तर-पूर्व अरब सागर तक मौजूद है. इसके मॉनसून के साथ मिल जाने से भीषण बारिश हुई है. जिसने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तबाही मचा दी है.

Weather LIVE Update: हिमाचल में रेड अलर्ट, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार, यूपी-बिहार में बारिश का दौर जारी

आईएमडी के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.