Home छत्तीसगढ़ Gold Silver Price in Raipur : सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव,...

Gold Silver Price in Raipur : सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिए रायपुर में कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

160
0

रायपुर। Gold Silver Price in Raipur : अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने लगी है। बीते तीन दिनों में सोना 200 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 1800 रुपये की गिरावट आ गई है।

22 जुलाई को रायपुर सराफा बाजार में सोना 61300 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 75500 रुपये रही। मंगलवार सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 61100 रुपये और चांदी प्रति किलो 73700 रुपये रही।

उपभोक्ताओं को गोल्ड की कीमतों में गिरावट का इंतजार

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। इन दिनों सराफा बाजार में ग्राहकी की रफ्तार बिल्कुल सुस्त है। उपभोक्ताओं को भी अब कीमतों में गिरावट का इंतजार बना हुआ है।

मालूम हो कि इस वर्ष शादी सीजन में सराफा में जबरदस्त कारोबार हुआ। पिछले वर्ष की तुलना में यह कारोबार 30 फीसद ज्यादा रहा। इन दिनों सराफा संस्थानों में गहनों के पारंपरिक व फैशनेबल कलेक्शन के साथ ही लाइटवेट ज्वेलरी की भी रेंज है।

उपभोक्ताओं द्वारा लाइटवेट ज्वेलरी की रेंज भी काफी पसंद की जा रही है। इस वर्ष गोल्ड लोन की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ी है। इस वर्ष जनवरी से लेकर जून माह तक प्रदेश में लगभग 200 करोड़ का गोल्ड लोन बांटा जा चुका है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली संस्थानों द्वारा आकर्षक आफर भी दिया जा रहा है।