रायपुर: रायपुर में कांग्रेस एक बार फिर विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविरों की शुरुआत करने जा रही है। कांग्रेस का संकल्प शिविर 2 अगस्त से शुरू होगा। (CG Congress Sankalpa Shivir 2023) 15 दिनों के भीतर 90 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविरों को पूरा करने का टास्क दिया गया है।
गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस बैठक में संकल्प शिविर बूथ चलो अभियान और इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और जिलों के प्रभारी मौजूद रहे। हर मतदान केंद्र से संकल्प शिविरों में 10 कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इस तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2500 से 3 हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविरों में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर फोकस के लिए हर मतदान केंद्र पर एक सोशल मीडिया समन्वयक भी बनाया जाएगा। बूथ मैनेजमेंट पर भी फोकस होगा। (CG Congress Sankalpa Shivir 2023) संकल्प शिविरों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।