Home राजनीति राजस्थान में BJP मोदी के चेहरे पर क्यों लड़ रही है चुनाव?...

राजस्थान में BJP मोदी के चेहरे पर क्यों लड़ रही है चुनाव? अशोक गहलोत ने बताई वजह|

32
0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई दिनों की खामोशी के बाद वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि पीएम मोदी विश्व गुरु है, उनको चुनाव में क्यों लेकर आ रहे हो ?

क्या आप लोग काबिल नहीं है, आपका हाईकमान आप पर भरोसा नहीं कर रहा है। इसलिए मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि ये जो मुख्यमंत्री की उम्मीदवार हैं वो घर बैठी हैं। बीजेपी नेता केवल मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, हम जनता की भलाई के काम के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। सीएम गहलोत ने भाजपा के तमाम आरोपों पर खुलकर खरी खरी सुनाई।

सीएम के चेहरे को दरकिनार किया

सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी में कई नेता मुख्यमंत्री का चेहरा बने घूम रहे हैं, जबकि जो मुख्यमंत्री का चेहरे है। उनको ढ़का हुआ है। नहीं सहेगा राजस्थान अभियान में सचिवालय घेराव में 1 लाख लोगों की बातें कर रहे थे, 15 से 20 हजार लोग घेराव में आए। राजस्थान में कोई भी काम नहीं रुक रहा है। फैसले भी बराबर हो रहे है। घोषणाएं अब लागू भी हो पा रही है। हमारी कोशिश है कि बिजली सप्लाई पूरी देने की लेकिन हम चाह कर भी जनता को कोयला संकट होने की वजह से पूरी बिजली नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन रबी की सीजन के लिए पर्याप्त बिजली दी जाएगी। गहलोत ने कहा कि ग्रामीण शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं, करीब 60 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, यह अपने आप में एक इतिहास बना है। इसके बाद गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री घबरा गए है।

केवल राजस्थान का जिक्र करते हैं

मणिपुर की घटनाओं के साथ में राजस्थान को जोड़ रहे हैं। मणिपुर में सैकड़ों महिलाओं के रेप जैसी घटनाएं हुई, उससे हमारी तुलना की जा रही है। मुझे दुख होता है। जोधपुर में जो घटना हुई वह एबीवीपी के विद्यार्थी थे, वह पकड़े गए हैं उनका नाम नहीं ले रहे हैं, रेवड़ियां बांटने के आरोप लग रहे हैं। गहलोत ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले में स्पष्टीकरण दें। हम आलोचना से नहीं घबराते हैं उनकी तरह, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का जिक्र किया, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश जो क्राइम में नंबर वन हो रहे हैं उनका ज़िक्र क्यों नहीं करते हैं ? केवल राजस्थान का जिक्र करते हैं।