Home देश G20 Summit में सोने-चांदी के बर्तनों के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार...

G20 Summit में सोने-चांदी के बर्तनों के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार ने बोला सरकार पर हमला, कही यह बड़ी बात…

18
0

एनसीपी चीफ शरद पवार ने जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चांदी के विशेष बर्तनों और सोने की परत वाले बर्तनों में भोजन परोसे जाने को लेकर सरकार की आलोचना की.

उन्होंने, ‘इस तरह के आयोजन भारत में पहले दो बार हुए थे, एक बार जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और वैश्विक नेता भाग लेने भारत आए थे. लेकिन, मैंने (प्रतिनिधियों के लिए) चांदी के बर्तनों और सोने की परत चढ़े बर्तनों के इस्तेमाल के बारे में कभी नहीं सुना.’

पीटीआई भाषा के मुताबिक रविवार को दक्षिण मुंबई में एनसीपी की एक बैठक के बाद पवार ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत आने वाले वैश्विक नेताओं के प्रति सम्मान दिखाया जाना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन, महत्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार करने और कुछ लोगों का कद बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों का दुरुपयोग करना गलत है.’

जो नए हैं उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए
वहीं पवार ने रविवार को संकेत दिए की वह पार्टी के बागी नेताओं संबंध में भी एक बड़ा बयान दिया. उन्हों संकेत दिया कि उनकी इच्छी बागी नेताओं को वापिस लेने की नहीं है. इसकी जगह वह नए चेहरों का समर्थन करना चाहते हैं.

पीटीआई भाषा के मुताबिक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में एक सभा को संबोधित करते हुए एनसीपी संस्थापक ने कहा, ‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि अगर जो लोग सरकार में शामिल हो गए हैं वे वापस आने का प्रयास करें तो क्या करना चाहिए. हम इस बारे में कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं. पार्टी के भीतर एक राय है कि जो नए हैं, उन्हें चुनाव से पहले समर्थन दिया जाना चाहिए.’

बता दें जुलाई में एनसीपी के सीनियर लीडर और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी थी. वह आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भाजपा की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे.