Home राजनीति राहुल गांधी मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान…

राहुल गांधी मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान…

32
0

Rahul Gandhi : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सियासी दल जीत के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया.

लोगों से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जाकर छत्तीसगढ़ के किसानों से पूछिए कि उन्हें धान की फसल का कितना पैसा मिलता है. हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं. उन्होंने जीएसटी लागू किया. हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम करती है.

जातिगत जनगणना कराना पहला काम- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, जनरल हैं केंद्र में सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम जो काम करेंगे वह है जाति जनगणना कराना है.