Home प्रदेश राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गयी , अब 23 नहीं...

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गयी , अब 23 नहीं बल्कि 25 नवंबर को मतदान जारी किया गया…

42
0

चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी है. अब राजस्थान में मतदान 23 नवंबर को नहीं बल्कि 25 नवंबर को होगा.

चुनाव आयोग ने पहले राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नंवबर घोषित की थी.

लिहाजा चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग के लिए पूर्व में घोषित की गई 23 नंवबर की तारीख को बदले जाने की काफी मांग हो रही थी.

जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर ध्यान दिलाया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने सभी पक्षों को देखते हुए बुधवार को दोपहर में इसमें बदलाव किए जाने पर अपनी मुहर लगा दी.

केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग की तारीख में किए गए बदलाव के बाद अब राजस्थान विधानसभा चुनाव का शेड्यूल बदल गया है.

अब चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी.

9 नंवबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद मतदान 25 नवंबर को होगा. मतगणना 3 दिसंबर को ही होगी.

पांच दिसंबर को चुनाव प्रकिया पूरी तरह से संपन्न कर दी जाएगी.