प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. आज कार्यक्रम का 106वां एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है.
इसमें पीएम मोदी त्योहार का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में त्योहारों की उमंग है आप सभी को आने वाले सभी त्योहारों की बहुत-बहुत बधाईयां…
खादी की बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, सबको मिल रहा है, और, यही तो, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की ताकत है. इस महीने की शुरुआत में गांधी जयन्ती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई.
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरुर खरीदें. साथियो, हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’…
उल्लेखनीय है कि मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आकाशवाणी, दूरदर्शन, और AIR एप पर उपलब्ध होता है जिसे आप आसानी से सुन सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल्स पर भी इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाता है. जैसे ही हिंदी प्रसारण खत्म होता है, इस प्रोग्राम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाता है.