Home समाचार Rahul Gandhi : केदारनाथ से लौटते ही चुनाव प्रचार में जुटे राहुल...

Rahul Gandhi : केदारनाथ से लौटते ही चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना…

38
0

तीन दिन की केदारनाथा यात्रा समाप्त करने के साथ ही राहुल गांधी फिर से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में जुट गए है।

राहुल गांधी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया। उन्होंने यहां सरगुजा और जशपुर में जनसभा को संबोधित किया। दोनों ही जनसभा में उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र किया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने सभा के दौरान घोषाणा पत्र में धान खरीद के वादे को दोहराया। हालांकि जशपुर में सभा के दौरान वह घोषणापत्र के वादे की जगह कुछ और बोल गए, जब उन्हें अहसास हुआ तो वो भाषण खत्म होने के बाद दोबारा पोडियम पर आए और उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, मैं पीएम मोदी की तरह झूठ नहीं बोलता। पीएम ने आपसे 15 लाख का झूठ बोला, किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोला, नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाने का झूठ बोला लेकिन मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा।