Home समाचार छत्तीसगढ़ : ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी भारी बहुमत से जीत रही...

छत्तीसगढ़ : ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है” कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा…

30
0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आ रही है.

उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भारी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है. कांग्रेस सांसद ने साथ ही सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ” छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है – भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, बड़ी संख्या में मतदान – और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.” प्रदेश में कांग्रेस के वादों पर एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली भी की थी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा था.

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ” छत्तीसगढ़ के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों! आपका वोट ही आपकी ताकत है और आप ही अपना भविष्य तय करेंगे. अपने अनुभव के आधार पर, अपने भविष्य के लिए वोट कीजिए. छत्तीसगढ़ को हमारी गारंटी है.” प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”आज चुनाव है और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता घोटालों, झूठ, लोगों को आपस में लड़ाने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने की मानसिकता को सबक सिखाएगी.”

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान कराया गया है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. दूसरे चरण में सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों की सीट दांव पर है.