”पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी”
‘केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी’
इसके अलावा सालाना 15000 रुपये की आमदनी भी होगी. 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए सरकार 60 फ़ीसदी सब्सिडी देगी, इसके बाद अगर 1 किलोवाट और बढ़ाना हो तो 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. हर परिवार को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 78000 रुपया सब्सिडी के तौर पर मिलेगा. इस योजना के लिए 75000 करोड़ के बजट को मंजूरी अगर आरडब्ल्यूए या ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी कॉमन लाइटिंग या इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर के लिए प्लांट लगाना है उसके लिए प्रति किलोवाट 18000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
अनुराग ठाकुर ने इसके साथ ही जानकारी दी कि खाद की कीमत पिछले साल की तरह ही रहेगी. सरकार ने इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फ़ैसला किया है. DAP की कीमत वही रहेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में दाम बढ़े हैं. कुल 24000 करोड़ की सब्सिडी देने का फ़ैसला किया गया है.