Home राजनीति मध्य प्रदेश : ”बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें...

मध्य प्रदेश : ”बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी की मौजदूगी में भाजपा उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए”

60
0

भोपाल : BJP ने अपने 100 लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर ली है। देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी की मौजदूगी में भाजपा उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए।

सूत्रों की मानें तो एक – दो के भीतर पहली लिस्ट जारी हो सकती है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट भोपाल की चर्चा जोरों पर है। इस बार भोपाल से शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारने का प्लान है।

विधानसभा चुनाव के दौरान शिवराज ने हाईकमान का मोह लिया मन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की कमान न सौंपी हो, लेकिन चुनाव और कार्यकाल के दौरान उनके किए कार्यों को लेकर हाईकमान खासा प्रभावित थी। यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा भेजने की तैयारी है और इस बार मध्य प्रदेश की सबसे खास और अहम सीट भोपाल से उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है।