Home प्रदेश पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली सभा जयपुर ग्रामीण...

पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में करेंगे, पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह…

53
0

पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में करेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है. आज की इस रैली के बाद पीएम मोदी की आगामी दिनों में अन्य इलाकों में भी रैलियां प्रस्तावित हैं. बीजेपी पीएम मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है.”

”प्रधानमंत्री मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित इस रैली के जरिए अलवर सीट को भी साधेंगे. पीएम की रैली को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया बोले पहली बार कोई पीएम कोटपुतली की धरती पर आ रहे हैं. पीएम मोदी को सुनने के लिए यहां लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबके सपने पूरे कर रही है.”