छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव राष्ट्रीय पार्टी सह संगठन भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह इसके साथ ही पार्टी नेताओं की बैठक…
”छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की अब तक की तैयारियों और कार्यक्रमों की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है।”
”राष्ट्रीय पार्टी सह संगठन भाजपा मुख्यालय की बैठक में भाजपा नेता और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह इसके साथ ही पार्टी नेताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्तर से जारी कार्यक्रमों पर कितना काम हुआ है और आगे की रणनीति पर बात होगी।”
”भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मधुसूदन यादव ने आज भाजपा संसदीय चुनाव कार्यालय महाजन बाड़ी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा…”
”कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की वे पाँच वर्षों तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे इस दौरान क्षेत्र की घोर उपेक्षा की, सरकारी कार्यालयों को अपने गृह जिले दुर्ग लेकर चले गए।”
”उन्होंने कहा की भूपेश बघेल ने राजनांदगाँव के लिए पाँच काम भी किए गए हो तो बताए,” … ”डा. रमन सिंह के शासनकाल में विकास के लिए राजनांदगाँव में जो फंड आए थे उन्हे मुख्यमंत्री बनते ही वापस बुला लिया था। और पाँच वर्षों तक राजनांदगाँव का विकास भगवान भरोसे छोड़े रखा।”
”भूपेश बघेल पर झूठ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राशन कार्डों में दिये जा रहे राशन की किसी भी तरह कोई कटौती नहीं की हैं, प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत दिये जा रहे राशन के अलावा पाँच किलों अतिरिक्त राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा हैं कांग्रेस प्रत्याशी राशन कटौती की बेबुनियाद बातें प्रचारित कर रहें हैं।”
”उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का पाँच वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार की कहानियों से लबरेज रहा, पूरे कार्यकाल में हर दिन भ्रष्टाचार की कहानियाँ देश भर फैल रही हैं, इनके निकटस्त भ्रष्टाचार में डुबे सहयोगियों को आज तक अदालत से जमानत नहीं मिली हैं, इनके भ्रष्टाचार के किस्सों से पूरे देश में छत्तीसगढ़ शर्मसार होता रहा.”
”इसके उलट भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे पूरे पाँच वर्षों तक ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहें।”
”क्षेत्र में श्री पांडे के प्रयासों से विकास की नई बयार बही, रेलवे की बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाकर काम प्रारंभ करवाया रेलवे में तीसरी लाईन के पश्चात चौथी लाइन का काम शरू हुआ बोरतालाब से लेकर मुढ़ीपार तक 12 ओवर ब्रीज तीन अन्डर ब्रीज का कार्य प्रगति पर हैं। डोंगरगढ़ से डोंगरगाँव के निकट 963 करोड़ की लागत से 100 मेगावाट की स्थापना की जा रही हैं।”
”सांसद संतोष पांडे के कार्यों से क्षेत्र का मस्तक झुकने के बजाए उज्ज्वल होता हैं, वही भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में बदनाम करके रख दिया।”