Home प्रदेश छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खिलाफ पीएम मोदी की गारंटी… आखिर कांग्रेस और...

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खिलाफ पीएम मोदी की गारंटी… आखिर कांग्रेस और हिंसा का ये कौन सा नाता है? जवाब है भ्रष्टाचार। गोवा के कांग्रेस प्रत्याशी का जिक्र किया…

21
0

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खिलाफ पीएम मोदी की गारंटी… आखिर कांग्रेस और हिंसा का ये कौन सा नाता है? जवाब है भ्रष्टाचार। गोवा के कांग्रेस प्रत्याशी का जिक्र किया…

धमतरी मे मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, कांकेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भोजराज नाग और महासमुंद प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी मौजूद थे।

कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती है, साथ ही आम चुनाव के बाद हमारी सरकार बनती है तो मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ये बातें छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। जो कि महासमुंद लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।

मोदी ने लोगों से कहा, ‘कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते, इसके बजाय कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। यह वही कांग्रेस है, जब तक नॉर्थ-ईस्ट में सत्ता में थी तब तक वहां हिंसा की गतिविधियों शांत नहीं हो पाती थीं, यही कांग्रेस है, जब तक छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार रही, माओवादी हिंसा बढ़ती रही।’

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘आखिर कांग्रेस और हिंसा का ये कौन सा नाता है? जवाब है भ्रष्टाचार। अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू कर लिया है।’

नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। मैं उन हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद ना हो, बंदूकें लेकर जंगलों में भटकने की आदत ना बन जाए, इसलिए मैं आपके बच्चों की रक्षा करूंगा। मैं हर मां को वादा करता हूं मैं माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा। जब नीयत नहीं होती है तो नतीजे भी सही आते हैं।’

पीएम बोले- मैंने आपके पैसे बचाए

गे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गरीब तक 15 पैसे पहुंचते हैं। रास्ते में 85 पैसे कौन सा पंजा पैसा लूट लेता था। हमने देश में 150 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले। बीते 10 साल में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 34 लाख करोड़ सीधे लोगों के खाते में भेजे हैं। अगर कांग्रेस सरकार होती उन्होंने 34 लाख करोड़ रुपए भेजा होता तो 29 लाख करोड़ रुपए उनकी सरकार के बिचौलिए ही खा जाते। ये मोदी ने आपके लिए पैसे बचाए हैं।

पीएम मोदी महासमुंद में धमतरी के श्यामतराई में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया समूह की रैली में एक-दूसरे के बीच विवाद हो गया। पहली बार ऐसा हो रहा है जहां दिल्ली में कांग्रेस का शाही परिवार वोट देने जाएगा, उस सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है। और ये लोग पूरे देश में वोट मांग रहे हैं। ऐसे लोगों पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है।

गोवा के कांग्रेस प्रत्याशी का जिक्र किया

इससे पहले प्रधानमंत्री जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट में आने वाले सक्ती जिले में गए थे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के गोवा प्रत्यााशी के उस कथित बयान का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा था कि भारतीय संविधान गोवा के लोगों पर थोपा गया है। मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक चाल करार दिया। उन्होंने कहा कि देश को धर्म के नाम पर बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है।

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस को गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए उसने अब एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, पहले कर्नाटक से कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है। वह कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है। यह बात उन्होंने शहजादे (राहुल गांधी) से कही थी, क्या यह बाबा साहब आम्बेडर का अपमान नहीं है? क्या यह संविधान का अपमान नहीं है? क्या यह भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं है? पीएम ने आगे कहा, कांग्रेस उम्मीदवार ने यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया था, जिसका मतलब है कि उनके नेता ने बयान पर मौन सहमति दी है।