छत्तीसगढ़ : देश की सैकड़ो सरकारी संपत्ति बेचने वाले पार्टी के नेता बड़ी बातें ना करें – शाहिद भाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के संपत्ति बेचने पर कांग्रेस की बुरी नजर वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मधुसूदन यादव पहले अपने 10 वर्षीय भाजपा कार्यकाल के कुनीती पर आत्म चिंतन करें कांग्रेस ने 70 साल में देश की जनता की सेवा करते मात्र 55 लाख करोड रुपए ही कर्ज थी और आज 10 वर्षीय मोदी कार्यकाल में 215 लाख करोड रुपए के कर्ज में देश डूबा हुआ है महंगाई बेरोजगारी चरम पर है कांग्रेस ने देश में 300 से अधिक सरकारी कंपनियां स्थापित की जिससे आम जनता को रोजगार के संसाधन उपलब्ध होते थे मोदी सरकार आने के बाद सैकड़ो कंपनियां बिक गई जिसमें बैंक इंश्योरेंस जैसी कंपनी भी शामिल है और लगातार नीति आयोग ऐसी कंपनियों की लिस्ट बना रही है जिसे बेचा जाना है मोदी सरकार की असफल नीति के चलते बीपीसीएल जैसी कंपनी छत्तीसगढ़ की नगरनार स्टील प्लांट कंपनियां बिकने की कगार पर है और आने वाले कुछ वर्षों में देश में जिस प्रकार से मोदी सरकार की नीति है उसमे मात्र दो दर्जन सरकारी कंपनी बचेगी रेल भेल एयरपोर्ट आदि सभी जिस प्रकार से मोदी सरकार ने बचने का काम किया है जिसे देश की जनता जान रही है कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर के कार्य करती है वहीं भाजपा पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पूंजीवादी मानसिकता के साथ कार्य करती है व्यापारी वर्गों पर जीएसटी , लगाकर किसानों पर तीन काले कानून थोपने फिर विरोध होने पर मजबूरी में वापस लेने का काम बीजेपी ने किया है देश की जनता की कमाई और सरकारी संपत्तियों को कांग्रेस ने सजाया और संवारा है और तो और केंद्र में भाजपा की सरकार ने 10 साल में अपने असफल नीति के कारण हुए घाटे को पूरा करने के लिए सरकारी संपत्तियों के शेयर बेचकर आम जनता पर निजीकरण का बोझ देने का काम कर रही है कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले अपने भाजपा की नीति और रीति पर थोड़ा आकलन कर ले कोरोना कल में भी जिस प्रकार से मजदूरों पर अत्याचार की पराकाष्ठा भाजपा सरकार ने को तो वही देश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक मार देने का काम किया है जिसका असर उनके परिवार पर भी पड़ा जनता की गाढ़ी कमाई को नोटबंदी से लूटने वाली भाजपा और आज तक भाजपा सरकार यह बताने में असफल है कि नोटबंदी से किसे फायदा हुआ माता बहनों के सोना और जेवर के बारे में बोलकर मातृत्व का अपमान करने का काम भी पूर्व सांसद ने किया है इन सब चीज से उन्हें बाज आना चाहिए। अंत में शाहिद भाई ने कहा कि देश की जनता की कमाई और सरकार की संपत्ति पर कांग्रेस की बुरी नजर नहीं बीजेपी के गिद्ध दृष्टि से देश में अराजकता का माहौल और महंगाई बेरोजगारी चरम पर है।