Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म, जानें सीटों पर कितना...

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म, जानें सीटों पर कितना हुआ मतदान…

56
0

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म, जानें सीटों पर कितना हुआ मतदान…

छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में थे।

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में छह बजे तक 72.93% हुआ मतदान, विधानसभावार मतदान प्रतिशत;

डोंगरगांव- 73.23% मतदान
डोंगरगढ़- 78.23% मतदान
कवर्धा- 70.20% मतदान
खैरागढ़- 75.25% मतदान
खुज्जी- 75.22% मतदान
मोहला-मानपुर- 75% मतदान
पंडरिया- 68.30% मतदान
राजनांदगाव- 72.48% मतदान

राजनांदगांव लोकसभा सीट में अंतिम मतदान के प्रतिशत आना बाकी है।

महासमुंद में शांतिपूर्ण हुआ मतदान : 

महासमुंद में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लोकसभा के कई सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी है। शहरी क्षेत्रों में लगभग मतदान पूर्ण हो चुका है। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम मशीन को सील किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों की मौजूदगी में मशीन को सील किया गया। मशीन सीलिंग के बाद स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा। महासमुंद के पिटियाझर मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। लोकसभा के कुल 2147 पोलिंग बूथों में आज मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 71.13 फीसदी मतदान हुआ। 2019 के चुनाव में कुल 74.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।

धमतरी में शाम पांच बजे तक हुआ इतने फीसदी मतदान विधानसभा वार मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे की स्थिति में जिला धमतरी…

कांकेर लोकसभा के विधानसभा सिहावा- 74.52 फीसदी
महासमुंद लोकसभा के विधानसभा कुरुद- 74.40 फीसदी
विधानसभा धमतरी- 70.16 फीसदी

कांकेर में मतदान दलों की रवानगी शुरू : 

कांकेर में मतदान की समाप्ति के बाद मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। सबसे पहले अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के नौ मतदान दल पहुंचे। हेलीकॉप्टर से सभी नौ मतदान दल पहुंचे थे। चुनाव से दो दिन पूर्व 24 अप्रैल को दल को रवाना किया गया था। सभी 76 मतदानकर्मी सुरक्षित वापस लौटे हैं।

छत्तीसगढ़ में शाम छह बजे तक का मतदान :

छत्तीसगढ़ के कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव में वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम छह बजे तक 71.03 फीसदी मतदान हुआ है। जो मतदाता बूथ के अंदर हैं, वे सभी वोट डालेंगे। अभी तक के आंकड़े के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में शाम छह बजे तक 71.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म : 

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। तीन लोकसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे मतदान खत्म हो गया है। इनमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल है। इन जगहों पर बूथ परिसर में जो लोग पहुंच चुके हैं, वो लोग मतदान कर सकेंगे। बाकी जगहों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। शाम 4 बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।