Home शिक्षा राजनांदगांव : रॉयल किड्स कॉवेन्ट एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान, डॉ. जेबी सिंह...

राजनांदगांव : रॉयल किड्स कॉवेन्ट एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान, डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश हेतु खासा उत्साह…

38
0

राजनांदगांव : रॉयल किड्स कॉवेन्ट एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान, डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश हेतु खासा उत्साह…

शहर के मध्य स्थित संस्थान रॉयल किड्स कान्वेंट में अनुभवी शिक्षकों द्वारा मई माह में विभिन्न विषयों से संबंधित डाउट क्लीयरिंग कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। ये कक्षाएं निशुल्क है, जिसमें शहर के सभी स्कूलों के बच्चे आकर अपने विषय से संबधित डाउट क्लियर कर सकते हैं। ये कक्षाएं सुबह 8 बजे से सुबह 10.30 बजे तक ली जाएगी। बच्चे अपने पालकों के साथ आएंगे इन कक्षाओं में एडीकेट्स एवं मैनर्स से सबंधित कोई समस्या होने पर भी पालक अपने पाल्य के साथ आ सकते हैं उनकी काउंसलिंग की जाएगी।

डाउट क्लियर कक्षाओं में एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल फिजिक्स, श्रीमती ममता मिश्रा बायोलॉजी, श्रीमती सुषमा शुक्ला हिंदी साहित्य, श्रीमती अपर्णा वर्मा हिंदी, गोपाल साहू जियोग्राफी, राहुल गेदाम केमिस्ट्री, अंजू राजपूत एवं पुष्प लता गणित, पॉलिटिकल साइंस हिस्ट्री सिविक्स कुलविंदर कौर गरचा सोशल स्टडी सुश्री सरिता सिह, इंदिरा धीवर, इकोनॉमिक्स आकांक्षा साहू वाणिज्य जया भारती, इंग्लिश मौली सेबेस्तियन, तृप्ति मेश्राम साइंस आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सभी विषयों में अपनी सेवाएं देंगे। अतः पालकगणों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सुअवसर का उठाएं। रॉयल किड्स कान्वेंट शहर का जाना माना नाम है यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत होकर अपनी शाला का नाम रोशन कर रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि रॉयल किड्स कान्वेंट की छात्रा सोनालिका रुचंदानी ने यूपीएससी में चयनित होकर आज रेलवे प्रबंधन में उच्च पद पर आसीन है और शंकी बग्गा आईएस पद पर प्रतिष्ठित हैं वही हॉकी प्लेयर मृणाल चौबे कैग (कंट्रोल एंड जनरल) पद पर प्रतिष्ठित है। चिकित्सा के क्षेत्र में यहां की डॉ. ऋतु बजाज, डॉक्टर निधिषा श्रीवास्तव, डॉक्टर गौरव जैन, डॉक्टर रूही नाज, डॉक्टर शेख असरत, डॉक्टर शिखर चेपे डॉक्टर अनिमेष गांधी, डॉक्टर रचना जैन, डॉक्टर पर्णवी यादव, डॉक्टर निरधि बैद, डॉक्टर आदिति जैन, डॉक्टर माधुरी खंडेलवाल, डॉक्टर मीनल गांधी, डॉक्टर सेजल गांधी, डॉक्टर थानेश्वर पटिला, डॉक्टर अदनान अहमद, डॉ.दीपक पटेल, डॉ. अमीषा चौधरी डॉक्टर, महेश मोटलानी, डॉक्टर माधुरी पटेल डॉक्टर सुवर्णा सिंह अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी परिपेक्ष में विदेश में प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे सौरभ झा, अमित झा, आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर शिल्पी सेठिया यूएई जावेद अहमद दुबई, प्रतीक झा, सुमित टांक, जूहीता टांक हनी बेला वाला, अभियंता पद पर कार्यरत इंजीनियर पंकज पारेख, आलोक अग्रवाल एनआईटी चेन्नई, इंजीनियर राहुल गांधी, अमीषा ठक्कर, मृत्युंजय शर्मा, वैभव बैद, श्वेता बाफना (एमडी बालको) इंजीनियर सौरभ काथरानी बैंक अधिकारी वाय रवी किरण बैंक अधिकारी बेंगलुरु, भवनीत बग्गा अंकित शुक्ला बैंक अधिकारी, इंजीनियर तान्य मिश्रा बैंगलोर, इंजीनियर श्रद्धा साहू भुवनेश्वर, इंजीनियर जतिन साहू राहुल चौधरी इंजीनियर राहुल चौधरी, इंजीनियर शालीन शुक्ला, इंडस्ट्रीलिसट इंजीनियर शुभम शुक्ला प्लांट हेड (एबीस एक्सपोर्ट ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड) सभी अभियंता पद पर आसीन है। वाणिज्य क्षेत्र में सीए रमनदीप भाटिया, रंजन मिश्रा, सीए अंकित सेठिया, सीए राहुल लालवानी, सीए विकास गोलछा, भवनीत सिंह भाटिया, सीए अंकित शुक्ला हैं, आयुष्मान वर्मा (अधिवक्ता) जीएसटी इनकम टैक्स एग्जीक्यूटिव पद पर आसीन है। एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में इसी तरह बच्चे अपने बुद्धि एवं कौशल से आगे आएंगे अपनी शाला एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

डॉ. जेबी सिंह सर की स्मृति में स्कॉलरशिप 

मानवीय मूल्यों के साथ उत्कृष्ट शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित शाला डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रावीण्य विद्यार्थियों के प्रवेश लेने पर विशेष आकर्षक स्कॉलरशिप दी जा रही है। प्रदेश के किसी भी विद्यालय से कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर यहां डॉ. जेबी सिंह सर की स्मृति में पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। प्रबंधन ने बताया कि शुन्य शिक्षण शुल्क पर इन बच्चों के प्रवेश लेने पर 11वीं व 12वीं दोनों वर्षों की पढ़ाई पुर्ण निःशुल्क रहेगी। ज्ञातव्य है कि संस्था में मॉडर्न लेबोरेटरीज, अल्ट्रा मॉडर्न कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, विशाल प्लेग्राउंड, डाउट क्लीयरिंग कक्षाएं, साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन, नॉलेज गैप एनालिसिस करते हुए प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाएगा। उत्कृष्ट दर्जे की किताबें, पाठ्य पठन सामग्रियाँ, व्यक्तित्व के चौमुखी विकास पर ध्यान देते हुये न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, लॉजिकल एप्टीट्यूड, रीड़ानग एवं कन्सेप्चुएल एप्टीट्यूड पर ध्यान देते हुए मैन एवं एटिकेट्स मोबाइल से बच्चों को विरक्त करने हेतु कार्यशालाएं, नीट और जेईई हेतु कक्षा पांचवी से ही अतिरिक्त निःशुल्क कोचिंग स्पोर्टस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शून्य.

डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश हेतु खासा उत्साह…

शिक्षण शुल्क, कम्युनिकेशन स्किल्स क्लासेस, लाइफ स्किल क्लासेस, कम्युनिकेशन इंग्लिश पर विशेष कक्षाएं, आईएएस, आईपीएस कैरियर हेतु विशेष कक्षाएं, प्रयोगों द्वारा वैज्ञानिक संकल्पनाओं का शिक्षण, जीवंत सामग्रियों के साथ बच्चों को कक्षा में दैनिक जीवन से संबंधित वस्तुओं का उपयोग करते हुए वैज्ञानिक तथ्यों को समझाना, हेल्थ व हाईजीन, समय का महत्व, किशोरावस्था से संबंधित समस्याओं पर विशेष वर्कशॉप, मनोवैज्ञानिक कार्यशालाएं अद्यतन तकनीक से युक्त प्रवीण व दक्ष शैक्षणिक स्टॉफ के द्वारा सकारात्मक शिक्षण पठन कराया जाएगा, जिसमें अंत्तल के वरिष्ठ विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह ऑफर सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए है। अतः फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर आकर पालकगण शाला में आकर लाभ उठा सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि सोनालिका रुचंदानी यूपीएससी, शेंकी बग्गा यूपीएससी चयनित, ज्ञानेश्वरी यादव ओलंपिक चयनित, सीएजी (कैग ऑडिटर) मृणाल चौबे को पढ़ाने वाले शिक्षक एवं प्रशिक्षक यहां पर सेवा दे रहे हैं। इस वर्ष भी यहाँ कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर शाला की अध्यक्षा श्रीमती डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह. एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल (सी.आई.एस.सी.ई.बोर्ड), प्राचार्य श्रीमती एकता खंडेलवाल (सी.बी.एस.ई. बोर्ड), प्राचार्य गोपाल साहू (सी.जी. बोर्ड), बरसर आई.के. वैष्णव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को ढेर सारी बधाई दी द्य यह संस्थान गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।