देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब MCD के मेयर पद को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने पाला बदलते हुए BJP का दामन थाम लिया है
ऐसे में दिल्ली नगर निगम (MCD) का समीकरण बदल गया है. MCD में पार्षदों की कुल संख्या 250 है. साल 2022 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद सदन पहुंचे थे, जबकि बीजेपी के 104 काउंसिलर थे. बाद के महीनों में पार्षद इधर से उधर हुए. इसके बाद बीजेपी के पार्षदों की संख्या 120 तक पहुंच गई और आप के पास 124 सदस्य थे. अब आम आदमी पार्टी के 3 और पार्षदों ने पाला बदलकर हलचल मचा दी है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में आप के तीन पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. बदले हालात में देश की राजधानी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है. केंद्र में पहले से ही बीजेपी की अगुआई वाली सरकार है. इसके बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 48 सीटें जीतकर झंडा गाड़ दिया है. इस तरह दिल्ली में डबल इंजन वाली बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी की नजर MCD के मेयर पद पर टिकी है. दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं और फिलहाल यह पद AAP के पास है.
MCD का गणित
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पाला बदलने से सदन में समीकरण बदल गया है. बीजेपी के पास 120 पार्षद पहले से थे. तीन पार्षद और जुड़ गए. दूसरी तरफ, आप के 124 पार्षद थे, जिनमें से तीन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस तरह से आप के पास अब 121 पार्षद बचे हैं. इसमें एक और पेच है. हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 8 पार्षद विधायक चुन लिए गए हैं. आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद भी विधायकी का चुनाव जीते हैं. MCD के 14 मनोनीत सदस्यों में से अब 10 बीजेपी और 4 आप के होंगे.