छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) की महिला प्रत्याशी पूजा विधानी ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक को 66 हजार के भारी मतों से हराकर नगर निगम बिलासपुर में मेयर की कुर्सी अपने नाम किया!
पूजा विधानी भारतीय जनता पार्टी की एक समर्पित और सक्रिय नेता हैं, जिन्होंने बिलासपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी जीत का परचम लहराया. इस जीत के साथ 16 साल बाद नगर निगम बिलासपुर को फिर से एक महिला महापौर के रूप में शहर की जनता ने अपना आशीर्वाद इन्हें दिया.
वादों को अमली जामा पहनाने का किया ऐलान
चुनाव जीतने के बाद मेयर ने बिलासपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए विस्तृत योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मैं अपने वादों के मुताबिक बिलासपुर के विकास को प्राथमिकता दूंगी और पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगी. उन्होंने कहा कि विशेष रूप शहर में पानी की आपूर्ति और अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, महिलाओं के लिए शहर के सभी 70 वार्डों में पिंक टॉयलेट बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, युवाओं के बेरोजगारी भत्ते और महिलाओं के कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जनता से किए वादों
नामांकन प्रक्रिया के दौरान, उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनकी उम्मीदवारी को वैध ठहराया था. पूजा विधानी ने इस चुनौती का सामना दृढ़ता से किया और चुनावी मैदान में मजबूती से डटी रहीं. पूजा का राजनीतिक सफर 1996 में भाजपा की सक्रिय सदस्यता से शुरू हुआ और 1998 में वे पहली बार पार्षद चुनी गईं. इसके बाद उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा में दो बार प्रदेश महामंत्री और एक बार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने में अहम योगदान दिया!