छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल से एक दलाल समेत 11 आरोपियों को अरेस्ट कर इस बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में कई राज्यों की लड़कियों को छापेमारी (Raipur Sex Racket Busted) के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया है। मुखबिरी से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस ने तेलंगाना, झारखंड और बंगाल में रेड मारी है, जहां से सेक्स रैकेट के तार जुड़े होने की आशंका है। जानकारी यह भी सामने आई है कि विदेशों से लड़कियां बुलाई जा रही थीं।
लंबे समय से चल रहा था सेक्स रैकेट
जानकारी के अनुसार रायपुर में लंबे समय से सेक्स रैकेट (Raipur Sex Racket Busted) चल रहा था। इसी मामले में 11 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले के और खुलासे को लेकर पुलिस की टीम अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। टीम के द्वारा जल्द ही कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है। इस सेक्स रैकेट में प्रभावी लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है।
विदेशों से बुलाई जा रही थी लड़कियां
इस मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि विदेशों (Raipur Sex Racket Busted) से भी छत्तीसगढ़ में लड़कियों को लाया जाता है। ये लड़कियां बुलाने पर छत्तीसगढ़ में आती हैं। पुलिस ने बताया कि घटना और हंगामे के बाद रूसी लड़की और भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि तेलीबांधा और सरस्वती नगर स्थित होटलों में लड़कियों को जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला जा रहा था। वे Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट भेजते थे।