Home छत्तीसगढ़ देश की सबसे सस्ती ई-कार का ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी रखी...

देश की सबसे सस्ती ई-कार का ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

34
0

कंपनी ने नए ब्लैकस्ट्रोम वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए रखी है। बैटरी रेंटल के साथ इसकी कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर तय की गई है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ब्लैकस्ट्रोम को सिर्फ टॉप वैरिएंट में पेश किया है।

JSW MG मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा, ‘आधुनिक समय के भारतीय कार खरीदार ऐसे ऑप्शन चाहते हैं जो यूनिक हों और उनके व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करते हों। वे बोल्ड कलर ऑप्शन की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जो उन्हें अलग बनाते हैं और उनकी पसंद को अलग बनाते हैं। हमें कॉमेट ब्लैकस्ट्रोम लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो स्टाइल और परिष्कार के साथ रोजमर्रा की यात्रा को बेहतर बनाने का वादा करता है।”

माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी नई स्विफ्ट, 2026 तक होगी लॉन्च; कंपनी ने काम शुरू किया

MG कॉमेट ब्लैकस्ट्रोम का लुक
MG कॉमेट ब्लैकस्ट्रोम अपने ‘स्टाररी ब्लैक’ एक्सटीरियर से स्टाइल को दिखाता है। इससे पूरी कार के का लुक भी बढ़ जाता है। कॉमेट EV नेमप्लेट को गहरे क्रोम में उकेरा गया है। वहीं, INTERNET INSIDE का लोगो ब्लैक कलर रंग में तैयार किया गया है, जो देखने वालों का ध्यान आकर्षित करता है। इंटीरियर में ब्लैक थीम को बरकरार रखा गया है, जिसमें लेदरेट सीटों पर रेड कलर में ‘ब्लैकस्टॉर्म’ शब्द लिखा हुआ है, जो प्रीमियम एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

इस SUV को अब तक 20000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकीं, ग्राहकों को ये कलर आ रहा पसंद

MG कॉमेट ब्लैकस्ट्रोम की रेंज
कंपनी ने म्यूजिक लवर्स का भी इस कार में खास ध्यान रखा है। इसमें अब 4 स्पीकर मिलते हैं। हुड के नीचे यह नया वर्जन 17.4 kWh की बैटरी से लैस है जो फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये सिंगल चार्ज पर 230Km की सर्टिफाइट रेंज देती है। ग्राहक अपने ब्लैकस्ट्रोम को एक विशेष एक्सेसरी पैक के साथ और भी इंटीग्रेटेड कर सकते हैं, जिसमें एक अनूठा बैज, व्हील कवर और हुड ब्रांडिंग और स्किड प्लेट जैसे ऑप्शनल स्टाइलिंग एलिमेंट शामिल हैं।