छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में यातायात बाधित कर केक काटने और पटाखे जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे एवं चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार एवं शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंगोराभाटा इलाके में महापौर के घर के सामने हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महापौर के बेटे मृणक चौबे उर्फ मेहुल, अविनाश चंदेल उर्फ चिंटू, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में शिकायत के बाद चौबे और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।